जयपुर : मुरलीपुरा ज्वेलर से एक करोड़ की लूट का मामला, हुई बदमाशों की पहचान, दबिश जारी

By: Ankur Tue, 20 Oct 2020 2:38:07

जयपुर : मुरलीपुरा ज्वेलर से एक करोड़ की लूट का मामला, हुई बदमाशों की पहचान, दबिश जारी

बीते शनिवार को शहर के बैनाड़ रोड स्थित श्री बालाजी ज्वेलर्स में तीन हथियारबंद बदमाशों दिनदहाड़े घुस गए थे और बंदूक कि नोक पर उन्होनें वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश ज्वेलर दिनेश कुमार, बेटे रोशन व मुनीम कान्हा को बंधक बनाकर करीब एक करोड़ रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवर लूटकर ले गए। घटना के बाद पुलिस ने अब तक जयपुर से मनोहरपुर तक 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल चुकी और करीब 25 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी।

जांच में सामने आया कि मुरलीपुरा में ज्वेलर से एक करोड़ रुपए कीमत के जेवर लूटने वाली शेखावाटी गैंग के बदमाशों ने मानसरोवर में किराये के मकान में रहकर रैकी की थी। उसके बाद स्कूटी चुराकर दिया वारदात को अंजाम। पुलिस ने वारदात करने वाली गैंग की पहचान करके बदमाशों को पकड़ने के लिए सोमवार को करीब आधा दर्जन ठिकानों पर दी दबिश। लेकिन अभी तक बदमाश पकड़ में नही आए, क्योंकि वह बार-बार अपना ठिकाना बदल रहे है। अब बदमाशों को पकड़ने के लिए जयपुर, शेखावाटी से दिल्ली तक पुलिस टीमें फैल गई।

पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लेंगे। पुलिस की अब तक जांच में सामने आया कि वारदात करने वाली गैंग में 5 से ज्यादा बदमाश शामिल हो सकते है। वारदात के बाद बदमाशों ने ज्वेलर से लूटी गई स्कॉर्पियों और काम में ली गई चोरी की स्कूटी को दिल्ली रोड स्थित सफेदा फार्म के पास छोड़कर दूसरी कार से भागे है।

बदमाशों की पहचान हुई, दबिश जारी

डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि बदमाशों की पुख्ता पहचान हो गई है, जिन्हें पकड़ने के लिए एसीपी हरिशंकर शर्मा, इंस्पेक्टर रामअवतार ताखर व देवेन्द्र जाखड़ के नेतृत्व में गठित करीब दस टीमें जयपुर, चुरु, सीकर, नागौर, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व यूपी सहित अन्य ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। वारदात के तुरंत बाद ही बदमाशों ने मानसरोवर में किराये पर लिए गए मकान को तुरंत खाली करके भागे थे। गैंग का सरगना चुरु निवासी बदमाश आपराधिक प्रवृति का है। जिसने किराये के मकान में रहकर रैकी करी और उसके बाद अन्य साथियों को बुलाकर वारदात को अंजाम दिया है।

ये भी पढ़े :

# प्यार ने बनाया हत्यारा : मां और प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, नींद की गोलियां खिलाने के बाद पत्थर सिर पर मारा

# हनुमानगढ़ : पुलिस की मुस्तैदी से पकडे गए दुकान की छत पर छिपे बैठे युवक, चोरी की फिराक में थे दोनों

# चूरू : ट्रक की टक्कर से हुआ भीषण हादसा, मौके पर ही हुई बाइक सवार 4 लोगों की मौत

# रायपुर / गमछे के विवाद में युवक की धारदार हथियार से हत्या, सड़क पर मिला शव, आरोपी गिरफ्तार

# Breaking / आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश जारी करेंगे पीएम मोदी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com